Interview with Damodar Bhardwarj YMCAUST | Digital Guruji

interview with Damodar Bhardwaj
Damodar Bhardwaj interview with digital guruji

Damodar Bhardwaj is Popular Social Activist in Palwal, And currently working as Instructor (अनुदेशक) in electrical engineering Department, YMCAUST, Faridabad.

#DGTalk Interesting Talk with ABVP Ex Joint Secretary Damodar Bhardwaj

 

Digital Guruji : आप अपने बारे में बताइए आप क्या करते हो, और इस मुकाम तक पहुंचने के लिए आपको क्या-क्या परेशानियों का सामना करना पड़ा?

Damodar Bhardwaj : मै शुरू से ही पढाई के साथ सोशल वर्कर रहा हूँ। लेकिन काम करते करते यह अनुभव रहा कि बिना लालच के काम करना भी आसान नहीं है। अभी मैं Ymca university Faridabad में Electrical engineering Departmental में कार्यरत हू।

interview with Damodar Bhardwaj

News Clip of Damodar Bhardwaj interview

Digital Guruji : आप एबीवीपी के साथ जुड़े हुए हो आपका एबीवीपी का अनुभव कैसा रहा।

Damodar Bhardwaj : 9 जुलाई 2003 को मे एबीवीपी से जुडा। 2004 में मैंने राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज मानेसर में पढाई करते समय वहां के आंदोलन का सफल प्रयोग सबसे पहले किया। AajTak abvp के साथ हू, Desh के हर विषय पर चर्चा करते हैं and जानकारी रखते हैं।

 

Name – Damodar Bhardwarj

Birthday – February 19, 1990

City – Palwal

Work – Ymcaust, Faridabad

 

Digital Guruji : आपके Future Plans क्या है ,अभी आप आगे क्या करना चाहते हो, देश के सुधार के लिए?

Damodar Bhardwarj : एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते परिवार की जिम्मेदारी के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को राष्ट्रीय भावना के साथ काम करने के लिए प्रेरित करना है।

अभी मैंने एक NGO बनाया है अनुभूति उसके माध्यम से भट्टों पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चों को पढ़ाना है लक्ष्य।

 

Digital Guruji : अगर आपको पलवल से बीजेपी के MLA टिकट मिलता है, तो आप MLA बनने के बाद आपके क्या-क्या स्टेप्स लोगे, पलवल को हरियाणा का बेहतरीन जिला बनाने के लिए?

Damodar Bhardwarj: मैंने कभी विधायक बनने के सपने नहीं देखे है। फिर भी आपका सवाल इस प्रकार का है तो हम समाज के सहयोग से अपने जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, जनकल्याण की योजना कैसे आम जन तक पहुंचे, किसान की समस्या का हल कैसे हो एवं महिलाओं की शिक्षा और रोजगार के अवसर कैसे बढ़ें इन सब विषयो पर हमारे जिले में बहुत काम करने की आवश्यकता है।

Also Read:

Digital Guruji : आपकी inspiration कौन हैं, आपका जीवन किस व्यक्ति से प्रभावित ह ?

Damodar Bhardwarj: मेरे jeevan में मेरे पिता जी, वर्तमान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय प्रचारक श्री आलोक कुमार जी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के राष्टीय सह संगठन मंत्री श्री श्रीनिवास जी and राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पठानकोट विभाग प्रचारक है पुरुषोत्तम जी के jeevan से प्रभावित होकर aaj भी work कर रहा हूं।

 

Digital Guruji : नौजवान, जो कि देश का भविष्य है उन्हें आप क्या संदेश देना चाहोगे?

Damodar Bhardwarj: सबसे पहले देश को सर्वोपरि माने ईमानदारी से, कडी मेहनत करे, कठीन समय में प्रेरणादायी कार्य करें। अपने जीवन में हमेशा सुचिता और समर्पण एवं इमानदारी से काम करे यही संदेश में आपके माध्यम से देना चाहता हूं।

Also Read:

Digital Guruji : नरेंद्र मोदी के पीएम बनने बाद आपके हिसाब से क्या क्या बेहतरीन बदलाव हुए ह भारत में?

Damodar Bhardwarj : सबसे पहले दुनिया में भारत की जो गरीब देश है अन्य देशों में इस भावना को खत्म किया है। भारत आज दुनिया की सबसे तेज गति से बढने वाली अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है। हम सुपर पावर बनने को अग्रसर है। मोदी जी की विदेश नीति गजब है। आज गडकरी जी के माध्यम से लोगों में यह विश्वास कायम हुआ है कि समय से पहले भी ईस्टरन पेरिफेरल जैसे एक्सप्रेस-वे बनने लगे।

 

Digital Guruji: 2019-20 के हरियाणा विधानसभा election नजदीक है, इस बार किस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा?

Damodar Bhardwarj: इस बार अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है परन्तु फिर भी भाजपा या फिर भाजपा एवं इंडियन नेशनल लोकदल की सरकार वनेगी

ymcaust teacher interview abvp

Digital Guruji : आपका Digital गुरुजी के साथ Interview Experience कैसा रहा , आप हमें क्या सलाह देना चाहेंगे?

Damodar Bhardwarj: में तो यही कहूंगा कि भारत पहले जैसा भारत नहीं है अब हम Digital India है। निश्चित ही ‘Digital Guruji ‘ इस अभियान में मील का पत्थर होगा। मेरी Digital Guruji को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके माध्यम से अनेकों युवाओं को निश्चित ही bahut लाभ होगा ऐसा मेरा मानना h.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here