Interview With NS ki Duniya – Nishant Soni, 0 से हीरो तक का सफर

Interview With NS ki duniya Nishant Son
Interview With NS ki duniya Nishant Soni

Nishant Soni is a motivational speaker, social activist and a famous youtuber from the small district of Jharkhand named Hazaribag.

NS ki Duniya is an online artistic representation of Nishant Soni, Shayar by Nature, an Engineer by Degree, and Actor- Writer-Director by Passion and a best Human by Religion.

Nishant Soni is an engineer turned film maker, who loves to make people Laugh. His father is a painting artist and mother is a house wife. He has total 4 siblings including him.

Right now he is a successful youtuber or you can say alone video creator. For his passion only he has resigned from all the jobs and decided that he will do something different in his life.

Lets Talk With Nishant Soni. Here we go!

Interview With Nishant Soni (NS KI DUNIYA)

Stringent cum constant hardwork is the key to acheive our desired goal. We have one such exemplified example, a self made man from Hazaribagh, Mr. Nishant Soni, a famous video creator or you can call a youtuber. He is famous all over social media by the name of NS ki Duniya. Many of his videos successfully crossed the mark of million views. More than fifty videos are running successfully and loved by all. He is admired whole heartedly by his supporters, endorsers at a large scale.

His video hit the list of most popular videos. It may seem simple to us, but his mentality and different temperament cum perspective to look at the things makes him unique. The scripting, editing and filmmaking all responsibility make him even more self dependent. He himself delineates different characters in his plays. He makes usually funny and social videos but necessarily with a moral. Recetly four of his videos have mesmerised the viewers, ut-most. His “Mahakal video”, Independence day video, Raksha Bandhan special video and something on atal vajpayee ji and sir Abdul kalam, is truly an explicit work. Which can’t be penned down.

Also Read:

Only the tear drops which fell during watching the videos is enough to portray the vivid perspective of his. Thus, he possess such an efficacious personality that today many are moved from his wonderful journey and trace his foot steps to acheive excellence in this field.

Digital Guruji’s Interview Festival 2018

 Nishant Soni Interview
Interview With Nishant Soni

Digital Guruji: Hey Nishant Soni, Welcome to Digital Guruji Interview Festival 2018.

Nishant Soni: Hello, Digtal Guruji, RAM RAM, Sasriya kal ji, Salam, Good Moring. Thanks for inviting me to Interview Festival 2018. I really likes your blog.

Digital Guruji: Please Tell Something More About Yourself & NS ki duniya to our readers.

Nishant Soni: मैं निशांत सोनी झारखण्ड के एक छोटे से जिले हज़ारीबाग से हूँ | मैंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई को अपने ही शहर से पूर्ण किया हैं | मैं कंप्यूटर साइंस में बी.टेक हूँ | मेरे पिता जी (अशोक कुमार) एक जाने माने पेंटिंग आर्टिस्ट हैं | 2013 में बी.टेक पास कर दिल्ली अपने सपनों को पाने गया था पर 3 साल में 3 अलग अलग नौकरियाँ करने के बाद समझ में आया की मैं नौकरी के लिए बना हीं नहीं हूँ और फिर यही से शुरू हुआ मेरा यूट्यूब पर वीडियोस बनाने का सफर |

NS ki Duniya आज एक नाम नहीं बल्कि मेरा सपना मेरी एक ऐसी दुनियाँ हैं जहाँ सिर्फ प्यार मोहब्बत और खुशियां ही खुशियां हैं | सभी नौकरियाँ रिजाइन करने के बाद मैंने अपनी एन एस की दुनियाँ बनाई जहा एन एस का मतलब निशांत सोनी हैं | मैं हमेशा से कुछ अलग करना चाहता था और उसी का परिणाम यह हैं की आज मैं एक सफल यूटुबर हूँ | मेरी कोशिश होती हैं की मैं अपने हर वीडियो में समाज को कोई सन्देश दे पाऊँ चाहे क्यों न वो कोई कॉमेडी वीडियो हीं हो.

मेरे वीडियोस की खास बात यह हैं की मैं लगभग सारे वीडियो अकेले ही मोबाइल कैमरा का उपयोग कर बनता हूँ वो भी अलग अलग चरित्र में खुद को ही ढाल कर | मैंने बड़े आराम से अबतक 6 से 7 लोगो का अभिनय खुद हीं किया हैं या फिर यूँ कहे की मेरे स्क्रिप्ट के हिसाब से जो भी चरित्र का अभिनय करना होता है वो वैसा बन कर खुद ही निभा दिया करता हूँ | मेरे वीडियोस आज मिलियन व्यूज भी बड़े आराम से पार कर चुके हैं और हाल हीं में एक वीडियो ने बीस लाख व्यूज पार किया हैं |

“दिल साफ़, कर्म में ईमानदारी बरतना !

मंजिल मिलेगी जरूर, बस हौसला रखना “

Digital Guruji: आप समाज से जुड़े मुद्दे को अपने वीडियोस में अलग तरह से पेश करते हे, आपका ये काम लोगो को बहुत पसंद आता हे.

Nishant Soni: सोशल वीडियोस पे मेरा खास ज़ोर होता हैं क्यूंकि मैं खुद किसी के साथ अन्याय होता नहीं देख पाता हूँ | मैं हमेशा से देश में चल रहे विभिन्न मुद्दों पर बोलता हूँ ताकि इस करोड़ जनसँख्या वाले देश में अगर 1 इंसान को भी मेरी बातों से फर्क पड़ता हैं तो फिर मेरा वीडियो बनाना सफल हुआ | मैं कभी ये सोच कर वीडियो नहीं बनता की पता नहीं क्या होगा बस यह सोंच कर ही बनता हूँ की आज के समय में वीडियो एक सफल माध्यम हैं समाज और लोगो तक अपनी बात पहुंचाने का इसलिए बना लो जो होगा देखा जायेगा |

Also Read:

Digital Guruji: हमारे प्यारे भारत देश को दुबारा से सोने की चिड़िया बनाने की लिए क्या कदम उठाने सार्थक रहेंगे?

Nishant Soni: सबसे पहला बदलाव जल्द से जल्द सोशल मीडिया के इस्तेमाल पे | यहाँ लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल अच्छे कामो के लिए कम और कुछ गलत करने के लिए जयादा करते हैं | मैं चाहूंगा की फेक न्यूज़ और भड़काऊ पोस्ट पे जल्दी लगाम लग जाये | बाकी विकास के लिए मैं सभी से अपील करूँगा की अगर कुछ नहीं कर सकते तो कम से कम लोगो को कुछ अच्छा करने के लिए जागरूक करे | हो सकता हैं पहले हमारे प्रयास से 1 कोई बदले फिर 10 फिर 100 फिर हज़ार और लाख |

Digital Guruji: Would you like to say something special to readers of Digital Guruji?

Nishant Soni: For the readers of digital guruji i would only say that now a days everyone wants to become famous but no one wants to really work hard. So our first step should be honesty towards our work. Keep working hard not for money but for your passion and you will surely achieve your goal.

आज लोग किसी को देख कर उसके जैसा करना चाहते हैं और ये बिलकुल गलत हैं आप दुसरो से प्रेरणा लीजिये उसके जैसा मत बनने की कोशिश कीजिये क्यूंकि दुसरो की तरह बनने में हो सकता हैं आप खुद के टैलेंट को खो दे | इसलिए खुद में खुद को ढूंढिए की आप के अंदर कौन से ऐसी चीज है जो दुसरो से अलग हैं और फिर लग जाइये उसे दुनिया के सामने लाने में | ऐसा करने से मंज़िल पाने में देर भले हो सकती हैं पर मिलेगी जरूर|

“मंज़िल की ऊंचाई को देख कर कभी मत डरना !

उचाई जितनी ज्यादा होगी, तुम्हारा कद भी उतना ही ऊँचा होगा ”

– निशांत सोनी

Don’t Forget to Subscribe The Youtube Channel of Nishant Soni – NS ki Duniya

Here The Latest Video of NS ki Duniya which is touching the Heart of Thousands of People.

Thanks Nishant Soni Ji for Giving Your Valuable time to Digital Guruji.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here