बिहारी बाबू ने मचाया धमाल Interview With Sunil Sharma

Interview With Digital guruji
Interview With Sunil Sharma bihari babu
 

#DGTalk Journey From College Dropout To Being Millionare 

मीडिया में वैसे तो बिहार की गरीबी के बारे में खबरें आती रहती है ,लेकिन आज Digital Guruji  आपको मिलवाएंगे बिहार के रहने वाले मिस्टर सुनील शर्मा से
 
  इनकी कहानी भी एक आम इंसान जैसी है , Sunil Sharma 10th मैं अपने स्कूल के टॉपर रहे हैं , इन्होंने 2011 मैं 92% के साथ ICSE BOARD टॉप किया है!
 
 उनकी इस उपलब्धि को देखकर उनके माता-पिता बहुत खुश हुए और उनको आए IIT की कोचिंग के लिए दूसरे शहर भेजा
 
लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था उन्होंने Coaching  की वजाए अपना समय यहां वहां घूमने में व्यर्थ कर दिया इस वजह से उन्होंने 12वीं तो पास कर ली लेकिन किसी बढ़िया College में एडमिशन नहीं हो पाया उनका|
Interview With Sunil Sharma
childhood pic of sunil sharma
 
फिर एक दिन उनके किसी दोस्त ने उनको बताया कि Facebook पर जिससे कमाई हो सकती है, जिस तरह मार्क जुकरबर्ग ने college dropout किया था उन्हीं से इंसपायर्ड होकर Sunil Sharma ने भी कॉलेज छोड़ दिया लेकिन वह भूल गए थे कि मार्क जुकरबर्ग ने Howard यूनिवर्सिटी से ड्रॉपआउट किया था ना कि किसी छोटे-मोटे कॉलेज से. इतिहास गवाह है जिसने Money की तरफ ध्यान दिया उसका Studies से मन हट जाता है
 
कॉलेज ड्रॉपआउट करने के बाद उन्होंने Google adsense पर काम शुरू किया और Website Designing के बारे में सीखने लगे उनकी पहली कमाई ₹8000 थी Google AdSense से.
 
Interview With Sunil Sharma
Alexa Rank of sunil sharma website
 
 
उनके अनुसार अब लाखों में कमाई होती है लेकिन वह मजे नहीं आते जो उस ₹8000 में आए थे उनकी पहली website का नाम था a2zfeeds.com जिससे उन्होंने खूब पैसा छापा था लेकिन एक साल बाद ही कुछ कारणों से उनका एडसेंस उड़ गया और उनका $20000 (12 Lakh) का नुकसान हो गया
 इस नुकसान से वह ऐसे हो गए थे जैसे Road पर आ गए हो क्योंकि उन्होंने अपनी पूरी साल की Earning उस Website पर लगा दी थी
 
किस्मत का कोई भरोसा नहीं कब किसी राजा बना दे वह कब किसी रंक राजा को रंक बनते हुए और रंक को राजा बनते हुए देर नहीं लगती
इतना Loss होने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं आ रही है अपने Friends से मदद मांगी और उन्होंने अपना काम दोबारा शुरू किया और आज वह फिर लाखों में कमाते हैं
Sunil Sharma की Monthly कमाई तो लाखों में है लेकिन फिर भी इन्होंने अपनी simplicity नहीं छोड़, आज भी यह आम आदमी की तरह बसों में सफर करते हैं  इनकी Website पर हर Month लगभग 2,00,000 से ज्यादा Unique Visitors आते हैं  
 
जब हमने इनसे इनकी वेबसाइट लिंक के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि यहां पर बहुत सारे उनके दुश्मन है जो उनकी वेबसाइट ka data copy कर सकते हैं, राज को राज ही रहने दो
  

Interview With Sunil Sharma


जी हां Digital Guruji आज बात कर रहे हैं 
 बिहारी बाबू Sunil Sharma के बारे में, वह Gaya, Bihar से Belong करते हैं आइए जानते हैं उनकी कहानी उनकी जुबानी –

Digital Guruji: हमारी सूत्रों से पता चला है कि “सोनम गुप्ता बेवफा है” इस dialogue के पीछे आपका हाथ था, क्या आपकी कोई गर्लफ्रेंड है सोनम गुप्ता नाम की
 
Sunil Sharma : kaun bola aapko ?
mai ye sab bekar ki chize me interest nh rakhta…rahi baat pyar ki to ayesha naam ki bandi se pyar hua tha ek baar…sab thik chal rha lekin fir meri kuch galtiyo k wajah se sab khatm  hogya … uske baad life me bahut ladkiya aayi lekin wo waali feelings nh aayi kabhi…isliye ab in sab chizo se jada kaam pe dhyan deta hu…
 

 Digital Guruji: आपके अनुसार सफलता क्या होती है आप अपने आपको कितना सफल मानते हैं?
 हमारे Readers के साथ आप अपनी सक्सेस स्टोरी शेयर करने का कष्ट करें 

Sunil Sharma : meri koi success story nh hai…i m still a beginner . 
paise to bahut kamata hu …but its not success ..
jab tak aapko log aapke kaam se naa jaanne lag jaaye..abhi to kuch goals hai pure krne hai …tab mai khud ko success ful maanunga…. 
mai apni website kisi ko share nh krta …really sorry for this.. 
i believe in silent work..and hope my lamborgini will makes noise one day
Digital Guruji: हमने सुना है आप का खुद का एनजीओ है, आप दूसरों की मदद करते रहते हैं

Sunil Sharma:  जी हां मेरा नहीं मेरे दोस्त का NGO है हम हावड़ा के किनारे रहने वाले गरीब लोगों की मदद करते हैं उनकी दिन-प्रतिदिन की जरूरतों को पूरा करने का प्रयत्न करते रहते हैं
 मेरा मानना है कि जब तक गरीबी रहेगी भारत विकसित नहीं हो सकता
 
 
 Digital Guruji: आपकी फेवरेट मूवी कौन सी है
 
 Sunil Sharma:  zindagi na milegi dobara
ye movie 50 baar se jada dekh chuka hu mai 
सच बात तो यह है मुझे अभी भी uss movie ki story समझ में नहीं आई
 

 Digital Guruji: Digital Guruji के साथ आप का एक्सपीरियंस कैसा रहा?
 
Sunil Sharma : i m thankful to digital guruji for taking my interview.. 
yeah..i would be glad to help you guys. You are doing great job ..

“Haters will Broadcast Your Failures But Whisper Your Success. Just Stay Low and Hustle.When you Have Finally Done it, Then Let Them Know”

 
 
Digital Guruji: हमने सुना है आप इंग्लिश में कमजोर हैं
 
 Sunil Sharma : I can talk English,
 I can walk English, 
I can run English… 
because English is a very phunny language.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here