
हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप पढ़ेंगे Summary of The Power of Your Subconscious Mind इसके लेखक Joseph Murphy है.
तो यह पोस्ट खास Digital guruji के Readers के लिए लिखा गया है, आपको ये जानकारी देने के लिए कि आपके सब-कोंशेस ( subconscious) दिमाग में इतनी ताकत है जितना आप सोच भी नहीं सकते और इसकी जादुई ताकत से आपको वाकिफ कराना ही इस आर्टिकल का मकसद है ताकि आप इसका भरपूर फायदा उठा सके. Gyanwallet.com
मैं यहा कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट ही आप सब से शेयर कर रहा हु , आग्रह है कि पूरा लेख ध्यान से पढ़ें.
The Power of Your Subconscious Mind
अध्याय 1:- आपके अन्दर एक खज़ाना मौजूद है
आपके अन्दर असल में एक पूरी सोने की खान है जो आपका सब कोंशेस माइंड है. बस अगर आप इसे कण्ट्रोल करके अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना सीख जाए तो क्या बात है ! आप जब किसी टेस्ट से पहले खुद को ये यकीन दिलाते रहते है कि आप फेल हो जायेंगे या फिर कोई चीज़ आपको नहीं मिलेगी तो दरअसल आप अपने ही दिमाग को ऐसा करने के लिए मजबूर कर रहे होते है. आप अपने दिमाग की सुपर पॉवर को गलत आइडिया दे रहे होते है कि आप ये नहीं कर सकते या वो नहीं कर सकते. मगर ऐसा कभी मत कीजिये कभी भी अपने दिमाग में नेगेटिव आईडीया मत आने दे बल्कि पूरे जोश के साथ दोहराते रहे, विश्वास रखे, और उम्मीद भी और फिर आप देख्नेगे कि आपके सब कोंशेस ही आपके सारे सवालो का जवाब बन जाएगा.
अध्याय 2: आपका दिमाग कैसे काम करता है
Conscious माइंड वो है जो सोच-विचार करता है और सब-कोंशेस माइंड आपकी हर सोच पर विश्वास करके उसे अपना लेता है. जो कुछ भी आप सोचते है और करते है उस पर सब कोंशेस माइंड पूरी तरह यकीन करता है. उदाहरण के लिए हिप्नोसिस के पीछे सिर्फ एक वजह ये है कि आपका सब कोंशेस माइंड इस पर यकीन करता है और फिर आपसे जो कहा जाता है उसे आपका कोंशेस माइंड बिना kisi zid ke use मानने लगता है. फिर आप चाहे सही या गलत जो भी विचार रखते है उसे ये बेहिचक अपनाने लगता है. तो याद रखिये कि आप अपनी कश्ती के खुद ही मालिक है, सारा कंट्रोल आपके हाथो में है तो सोच समझ कर चुने. अच्छा चुने और अपनी खुशियाँ चुने.
अध्याय 3:- आपके सब-कोंशेस दिमाग के काम करने की जादुई ताकत
आपका सब-कोंशेस दिमाग आपका सब कुछ कण्ट्रोल करता है, आपके खून का बहाव, आपका digestion और आपके thoughts.एक बार अगर आप इसकी ताकत समझ ले तो इसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर सकते है.
जब आप नेगेटिव सोचते है तो वे आपकी डिसट्रकटिव इमोशन होती है जिसे अपने दिमाग से निकालना बेहद ज़रूरी हो जाता है. वर्ना आपकी बॉडी में उल्सर्स, हार्ट प्रोब्लेम्स, एंजाईटी या मेंटल इलनेस जैसे प्रोब्लेम्स होना शुरू हो जायेंगी. अपने दिमाग में उठने वाले हर ख्याल पर गौर करे क्योंकि वही फिर आपके एक्शन बनने लगते है क्योंकि जब भी आप सोचते है जो कुछ सोचते है उसे आपका सब-कोंशेस माइंड रीएक्शन देने लगता है.
तो जब भी आप सोये उससे पहले मन में एक इरादा करे, एक टार्गेट चुने और खुद से ही कहे कि आप उसे पूरा करना चाहते है. आप कुछ भी सोच सकते है. अपनी अच्छी सेहत, पैसा या फिर लोगो के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी. पोज़िटिव विचारों को आने दे अपने दिमाग को प्रोग्राम करते रहे और फिर इसके Miracles क्या होंगे ये आप सोच भी नहीं सकते है.
Also Read:
अध्याय 4:- जो रिजल्ट आप चाहते है उन्हें कैसे पाया जाए
एक बार एक मकान मालिक था जो फरनेस रीपेयरमेन से इस बात पर लड़ रहा था क्योंकि वो एक बायलर को ठीक करने के दो सौ डॉलर मांग रहा था. मकान मालिक ने कहा कि ये बहुत ज्यादा रकम है इस पर रीपेयरमेन ने जवाब दिया कि वो मिसिंग पीस के सिर्फ 5 डॉलर ही मांग रहा है बाकी के 195 dollar तो वो अपनी इस काम की नॉलेज होने की फीस ले रहा है. ठीक इसी तरह आपका सब-कोंशेस माइंड भी बहुत होशियार है जिसमे पास आपके शरीर,मन और आत्मा की हर तकलीफ और दुःख दूर करने के अनेक तरीके है.
हमारे फेल होने का एक ज़रूरी वजह होती है कि हमारे अन्दर मोटिवेशन और कांफिडेंस की कमी होती है. क्योंकि जब लोग ध्यान लगाकर कोई प्राथर्ना कर रहे होते है तो कई बार उन्हें उस पर उतना गहरा यकीन नहीं होता जितना कि होना चाहिए. उनके मन में नेगेटिव विचार चलते रहते है और यही वजह है उन्हें अपनी प्राथर्ना का जवाब नहीं मिलता. इसलिए अपने कोंशेस और सब-कोंशेस के बीच कोंफ्लिक्ट दूर करने के लिए सोने से पहले स्लीपिंग टेक्निक का इस्तेमाल करे. अपने सपनों को पूरा होता हुआ देखे बार-बार.
अध्याय 5:- अपने सब-कोंशेस की पॉवर को पैसे और अपने अमीर होने के लिए कैसे इस्तेमाल करे:
लेखक का एक दोस्त सालाना 75,000$ कमाता है यानी लगभग 55 लाख रूपए. वो एक बार दुनिया घूमने के लिए नौ महीने की लम्बी छुट्टी लेकर एक क्रूज़ पर गया. उसने खूब पैसे उड़ाए, मज़े किये और जब वो वापस काम पर लौटा तो उसने कुछ महसूस किया की उनके कई साथी जो उनसे बिज़नेस के बारे में ज्यादा जानते थे और उससे बेहतर काम कर सकते थे लेकिन वो सारे उनसे निचे ही रह गए थे और उनसे काम सैलरी लेते थे. ऐसा क्यों..क्यूंकि उन सब को तो अपने सब-कोंशेस की पॉवर के बारे में ना तो कोई नॉलेज थी और ना ही कोई इंटरेस्ट. और इसलिए उनके कोई बड़े सपने भी नहीं थे. ऐसे लोग एक तरह से क्रियेटिविटी से भी कोसो दूर होते है.
सच तो ये है कि कोई भी रातो-रात अमीर नहीं बनता सिर्फ सोचने भर से. इसके लिए आपको सब-कोंशेस माइंड में कुछ नए आइडिया सोचने होंगे, इसे मोटिवेट करना पड़ेगा. तभी तो ये आपको अमीर बनने में मदद कर पायेगा. इसे मोटिवेशन देते रहे कि आप अमीर है, आप प्रॉफिट कमा रहे है और आपका सब कोंशेस जो नए विचार आपको देगा उन पर काम करना शुरू कर दे. जो आप कहे उसे पर पूरी तरह यकीन करे क्योंकि आपका सब-कोंशेस तभी उन आईडिया को एक्सेप्ट करेगा जब आप अपने कोंशेस माइंड में भी उन्हें एक्सेप्ट करेंगे.
मैं शिवम मिश्रा और यह मेरा पहला आर्टिकल है Digital Guruji ब्लॉग पर मुझे यकीन है कि आप को यह Book Summary काफी अच्छा लगा होगा
Writer: Shivam Mishra
Age: 21 yrs
Education: Graduate (B.sc)
Field of Interest: Content Writing & Blogging
Profession: Blogger
Email id- [email protected]
Blog url: gyanwallet.com
Hello Reades Stay tune If you Like this post I will Update more self help books summary In Hindi